यीशु के गाने हिंदी में | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved

यीशु के गाने हिंदी में | प्रभु यीशु का अनुकरण करो | Lord Jesus Is Our Beloved

पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने,

हर इंसान के छुटकारे के काम को,

क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,

इसमें न उसका स्वार्थ था, न योजना थी।

परमेश्वर की योजना को केंद्र में रखा उसने।

स्वर्गिक पिता की इच्छा की खोज करते हुए,

प्रार्थना की स्वर्गिक पिता से उसने।

उसने खोज की, और प्रार्थना की सदा।

गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,

और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।प्रार्थना की उसने, "हे परमपिता परमेश्वर!

अपनी इच्छा को पूरा कर।

मेरे इरादों के मुताबिक नहीं,

योजना पूरी हो तेरी तू ऐसे काम कर।

तू उस कमज़ोर इंसान की परवाह न कर,

जो चींटी की तरह है तेरे हाथों में।

है मेरी कामना मैं वो करूँ जो इच्छा है तेरी।

जो तू चाहे वो कर मुझमें।"

गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,

और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

यरूशलेम की राह पर,

महसूस की व्यथा यीशु ने,

फिर भी, निभाया वचन अपना, बढ़ता गया उस ओर जहाँ,

सलीब पर चढ़ाया जाना था उसे।

सलीब पर आख़िरकार, चढ़ा दिया गया उसे,

बन गया छवि पापमय देह की,

छुटकारे का काम पूरा करके,

मौत की बेड़ियों से ऊपर उठ गया वो।

गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,

और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

यीशु तैंतीस बरस जिया,

परमेश्वर की संतुष्टि के लिये सबकुछ किया।

नफ़े-नुकसान की कभी परवाह नहीं की,

पूरी की परमपिता परमेश्वर की इच्छा मगर।

सेवा प्रभु यीशु की

थी परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप सदा।

छुटकारे के दायित्व को इसलिये,

वो निभाने के काबिल था।

अपार यातनाएं सहीं उसने,

जाने कितनी बार शैतान ने लालच दिया उसे।

मगर मायूस न हुआ वो कभी।

भरोसे और प्यार में ये काम दिया परमेश्वर ने उसे।

गर यीशु की तरह, परवाह करो परमेश्वर की तुम सभी,

और मोड़ लो मुँह देह-सुख से तुम,

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

तो सौंप देगा परमेश्वर सेवा कर पाने का अहम काम तुम्हें।

ऐसे ही वक्त में क्या

तुम साहस करोगे कहने का, तुम करते हो इच्छा पूरी उसकी,

करते हो उसके आदेश को पूरा,

कि सही मायनों में करते हो सेवा परमेश्वर की।


आपके लिए अनुशंसित:

यीशु मसीह की भविष्यवाणी——प्रभु लौट आया है——क्या आप जानते हैं?

यह लेख अभी पढ़िये। यह आपकी प्रभु की वापसी के स्वागत में मदद करेगा। 


Here is a treasure trove of Hindi Christian Songs that brings us a new audio-visual experience. 

प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000