Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 7 - अंत के दिनों में परमेश्‍वर का न्‍याय विजेताओं को बनाता है

Hindi Christian Video "विजय गान" क्लिप 7 - अंत के दिनों में परमेश्‍वर का न्‍याय विजेताओं को बनाता है

सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया के भाई-बहनें चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और धार्मिक संसार के तीव्र प्रतिरोध और उत्पीड़न का सामना करते हैं। वे क्‍यों आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं, क्यों निरंतर सुसमाचार का प्रचार करते और परमेश्‍वर के लिए गवाही देते रहते हैं? सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर किस प्रकार उन्हें परमेश्‍वर के न्‍याय और परीक्षणों से गुज़ार कर शुद्धता प्राप्त करने और विजेता बनने की राह दिखाते हैं? यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें!


प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000