ईसाई भजन | शुद्ध हो चुके हैं जो वही विश्राम में प्रवेश करेंगे
Ⅰ
आदम और हव्वा की आने वाली संतानें
नहीं रहेंगी अब शैतान के अधीन,
बल्कि ये बचाई गई,
शुद्ध की गई मानवजाति होगी।
न्याय हुआ है इस मानवता का, ताड़ना दी गई है इसे,
पवित्र मानवता है ये।
आदम और हव्वा की पुरानी मानवजाति से जुदा है ये,
इतनी जुदा कि बिल्कुल नई मानवजाति है ये।
शैतान के हाथों भ्रष्ट-जनों में से चुनी गई,
परमेश्वर के अंतिम न्याय में मज़बूती से खड़ी है ये।
बचा हुआ ये आख़िरी समूह,
परमेश्वर के संग, अंतिम विश्राम में प्रवेश कर सकता है ये।
Ⅱ
खड़े रह सकते हैं जो मज़बूती से
अंत के दिनों के न्याय और ताड़ना में,
शुद्धिकरण के आख़िरी कार्य में,
परमेश्वर के संग, वही कर सकते हैं प्रवेश अंतिम विश्राम में।
Ⅲ
आदम और हव्वा की पुरानी मानवजाति से जुदा है ये,
इतनी जुदा कि बिल्कुल नई मानवजाति है ये।
शुद्धिकरण के अंतिम कार्य के ज़रिये,
जो विश्राम में प्रवेश करेंगे,
आज़ाद होकर शैतान के सामर्थ्य से,
वो परमेश्वर को प्राप्त हो चुके होंगे।
वो अंतिम विश्राम में प्रवेश करेंगे।
वो अंतिम विश्राम में प्रवेश करेंगे।
आपके लिए अनुशंसित:
उद्धार क्या है ? और हम इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं? रहस्य खोजने के लिए पढ़ें।
Hindi Christian Movie अंश 6 : "विजय गान" - शुद्धिकरण और उद्धार की ओर ले जाने वाला मार्ग
0コメント