अंत के दिनों के मसीह को त्यागना पवित्र आत्मा की ईश-निंदा है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों के मसीह को त्यागना पवित्र आत्मा की ईश-निंदा है | Hindi Christian Song With Lyrics

अंत के दिनों में प्रकट हुआ है मसीह,

ताकि सच्चा विश्वास है उसमें जिन्हें,

दिया जा सके जीवन उन्हें, दिया जा सके जीवन उन्हें।

मसीह ने कार्य किया है जो,

पुराने युग को समाप्त कर, नए युग को लाने के लिये है वो।

नए युग में प्रवेश करना है जिन्हें,

ये मार्ग अपनाना होगा उन्हें।

तुम अगर मसीह को स्वीकारने में नाकाम रहे,

तिरस्कार किया, की, यातना दी उसे,

तो जलना तय है तुम्हारा अनंत तक,

और परमेश्वर के राज्य में कभी प्रवेश न कर पाओगे तुम।

मसीह स्वयं अभिव्यक्ति है पवित्र आत्मा और परमेश्वर की,

सौंपा है कार्य जिसे अपना परमेश्वर ने धरती पर।

तो कहता है परमेश्वर,

अंत के दिनों के मसीह का कार्य, स्वीकार नहीं सकते तुम अगर,

तो ईश-निंदा करते हो तुम पवित्र आत्मा की।

और ज़ाहिर है सबको प्रतिकार इसका जो भोगना होगा।

कहता है परमेश्वर,

अंत के दिनों के मसीह का अगर विरोध करोगे, नकारोगे उसे,

तो कोई नहीं है जो भुगतेगा,

सहेगा नतीजे तुम्हारे लिये।

नहीं मिलेंगे और अवसर तुम्हें

इस दिन से परमेश्वर का अनुमोदन पाने के।

प्रयास कर सकते हो तुम छुड़ाने का ख़ुद को,

पर देख नहीं सकते परमेश्वर को रूबरू फिर।

क्योंकि जिसका विरोध कर रहे हो तुम,

वो अदना प्राणी नहीं है जिसे नकार रहे हो तुम,

नकार रहे हो मसीह को तुम।

क्या नतीजों से वाकिफ हो तुम?

मसीह स्वयं अभिव्यक्ति है पवित्र आत्मा और परमेश्वर की,

सौंपा है कार्य जिसे अपना परमेश्वर ने धरती पर।

तो कहता है परमेश्वर,

अंत के दिनों के मसीह का कार्य, स्वीकार नहीं सकते तुम अगर,

तो ईश-निंदा करते हो तुम पवित्र आत्मा की।

और ज़ाहिर है सबको प्रतिकार इसका जो भोगना होगा।

कोई छोटी गलती नहीं है, संगीन जुर्म है, जो किया है तुमने।

इसलिये अपने ज़हरीले दाँत सत्य के सामने मत दिखाओ,

या आलोचना लापरवाही से मत करो।

क्योंकि सत्य ही दिला सकता है जीवन तुम्हें,

और सत्य के ज़रिये ही नवजीवन पा सकते हो,

और चेहरा परमेश्वर का देख सकते हो।

मसीह स्वयं अभिव्यक्ति है पवित्र आत्मा और परमेश्वर की,

सौंपा है कार्य जिसे अपना परमेश्वर ने धरती पर।

तो कहता है परमेश्वर,

अंत के दिनों के मसीह का कार्य, स्वीकार नहीं सकते तुम अगर,

तो ईश-निंदा करते हो तुम पवित्र आत्मा की।

और ज़ाहिर है सबको प्रतिकार इसका जो भोगना होगा।

आपके लिए अनुशंसित:


यीशु मसीह के गीत, आप मानव जाति के लिए परमेश्वर के प्रेम और दया के साथ-साथ उद्धार को भी जानने में आप को मदद होगी।


hindi christian songs Collection includes 22 beautiful songs that help you get to know God’s will and His requirements of us.

प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000