अंतिम दिनो में लोगों के लिए प्रभु की चेतावनी

अंतिम दिनो में लोगों के लिए प्रभु की चेतावनी-bible vachan

प्रभु यीशु ने कहा था, "जैसे नूह के दिन थे, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा। क्योंकि जैसे जल-प्रलय से पहले के दिनों में, जिस दिन तक कि नूह जहाज पर न चढ़ा, उस दिन तक लोग खाते-पीते थे, और उनमें विवाह-शादी होती थी। और जब तक जल-प्रलय आकर उन सब को बहा न ले गया, तब तक उनको कुछ भी मालूम न पड़ा; वैसे ही मनुष्य के पुत्र का आना भी होगा" (मत्ती 24:37-39)।

स्रोत:यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए


शायद आपको पसंद आये: बाइबल के प्रश्नों के उत्तर और पाएं आध्यात्मिक विकास 


यह पवित्र बाइबल पेज़ अभी देखिये, पाएं आध्यात्मिक विकासI


प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000