चंगाई जो सिर्फ परमेश्वर प्रदान कर सकता है, के विषय में बाइबल के कुछ पद

आज के युग और दिनों में, सभी को प्रोत्साहन और मदद की आवश्यकता होती है क्योंकि विभिन्न कारणों से हमें चोट पहुंचती है। केवल परमेश्वर ही हमें चंगा कर सकते हैं और हमारी आत्माओं का सहारा हो सकते हैं। निम्नलिखित बाइबल के पद चंगाई से जुड़े चयनित पद हैं। आइये पढ़ते हुए परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करें और आध्यात्मिक जीवन के विकास में तेज़ी लायें।

पुराने व्यवस्थान में चंगाई सम्बन्धी शास्त्र

यिर्मयाह 17:14

हे यहोवा मुझे चंगा कर, तब मैं चंगा हो जाऊँगा; मुझे बचा, तब मैं बच जाऊँगा; क्योंकि मैं तेरी ही स्तुति करता हूँ।

निर्गमन 15:26

यदि तू अपने परमेश्‍वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्‍टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजे हैं उनमें से एक भी तुझ पर न भेजूँगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करनेवाला यहोवा हूँ।

व्यवस्थाविवरण 7:15

और यहोवा तुझ से सब प्रकार के रोग दूर करेगा; और मिस्र की बुरी बुरी व्याधियाँ जिन्हें तू जानता है उनमें से किसी को भी तुझे लगने न देगा, ये सब तेरे बैरियों ही को लगेंगे।

यशायाह 53:4-5

निश्‍चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया; तौभी हम ने उसे परमेश्‍वर का मारा–कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ समझा। परन्तु वह हमारे ही अपराधों के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के कारण कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी, कि उसके कोड़े खाने से हम लोग चंगे हो जाएँ।

यशायाह 58:8

तब तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमकेगा, और तू शीघ्र चंगा हो जाएगा; तेरा धर्म तेरे आगे आगे चलेगा, यहोवा का तेज तेरे पीछे रक्षा करते चलेगा।

भजन संहिता 30:2

हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी और तू ने मुझे चंगा किया है।

भजन संहिता 34:19

धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सबसे मुक्‍त करता है।

भजन संहिता 55:22

अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वह धर्मी को कभी टलने न देगा।

भजन संहिता 107:19-20

तब वे संकट में यहोवा की दोहाई देते हैं, और वह सकेती से उनका उद्धार करता है; वह अपने वचन के द्वारा उनको चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है।

भजन संहिता 147:3

वह खेदित मनवालों को चंगा करता है, और उनके शोक पर मरहम-पट्टी बाँधता है।

आपके लिए अनुशंसित

नये व्यवस्थान में चंगाई सम्बन्धी शास्त्र

मत्ती 4:23-24

यीशु सारे गलील में फिरता हुआ उन के आराधनालयों में उपदेश करता , और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता, और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और दुर्बलता को दूर करता रहा। और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो नाना प्रकार की बीमारियों और दु:खों में जकड़े हुए थे, और जिन में दुष्‍टात्माएँ थीं, और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को, उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया।

मत्ती 8:5-8

जब वह कफरनहूम में आया तो एक सूबेदार ने उसके पास आकर उस से विनती की, "हे प्रभु, मेरा सेवक घर में लकवा रोग से बहुत दु:खी पड़ा है।" उसने उससे कहा, "मैं आकर उसे चंगा करूँगा।" सूबेदार ने उत्तर दिया, "हे प्रभु, मैं इस योग्य नहीं कि तू मेरी छत तले आए, परन्तु केवल मुख से कह दे तो मेरा सेवक चंगा हो जाएगा।"

मत्ती 9:21-22

क्योंकि वह अपने मन में कहती थी, "यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लूँगी तो चंगी हो जाऊँगी।" यीशु ने फिरकर उसे देखा और कहा, "पुत्री ढाढ़स बाँध; तेरे विश्‍वास ने तुझे चंगा किया है।" अत: वह स्त्री उसी घड़ी चंगी हो गई।

मत्ती 15:30

तब भीड़ पर भीड़ उसके पास आई। वे अपने साथ लंगड़ों, अंधों, गूँगों, टुण्डों और अन्य बहुतों को उसके पास लाए, और उन्हें उसके पाँवों पर डाल दिया, और उसने उन्हें चंगा किया।

लूका 9:11

यह जानकर भीड़ उसके पीछे हो ली, और वह आनन्द के साथ उनसे मिला, और उनसे परमेश्‍वर के राज्य की बातें करने लगा, और जो चंगे होना चाहते थे उन्हें चंगा किया।

प्रेरितों 5:16

यरूशलेम के आसपास के नगरों से भी बहुत लोग बीमारों और अशुद्ध आत्माओं के सताए हुओं को ला लाकर, इकट्ठे होते थे, और सब अच्छे कर दिए जाते थे।

फिलिप्पियों 4:7

तब परमेश्‍वर की शान्ति, जो सारी समझ से परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।

1 पतरस 2:24

वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिये हुए क्रूस पर चढ़ गया, जिससे हम पापों के लिये मरकर धार्मिकता के लिये जीवन बिताएँ: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।

"विषय के अनुसार बाइबल के पद" और "बाइबल अध्ययन" खंडों में दैनिक भक्ति संसाधनों का उपयोग करने के लिए आपका स्वागत है, ये आपके आध्यात्मिक जीवन को समृद्ध कर सकते हैं।

स्रोत:यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए


आपके लिए अनुशंसित:

केवल परमेश्वर ही हमें चंगा कर सकते हैं और हमारी आत्माओं का सहारा हो सकते हैं। आइये पढ़ते हुए परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करें और आध्यात्मिक जीवन के विकास में तेज़ी लायें। आपके लिए अनुशंसित: चंगाई वचन बाइबल


बाइबिल वचन इमेज खण्ड, उत्तम छवियों पर दिखाए गए बाइबल के उत्कृष्ट पदों का संग्रह हैI आप इन्हें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैंI

प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000