Hindi Christian Video "जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का" क्लिप 5 - फ़रीसी परमेश्वर का विरोध क्यों करते हैं?
धार्मिक जगत के फ़रीसियों को बाइबल का काफी अच्छा ज्ञान है और बरसों उन्होंने परमेश्वर की सेवा की है। इसके बावजूद, परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की खोज और जाँच-पड़ताल करने के बजाय, वे बेतहाशा उन्हें आंकते हैं, उनका तिरस्कार और विरोध करते हैं। इस बात पर यकीन नहीं होता! तो धार्मिक जगत के फ़रीसी उनका तिरस्कार और विरोध क्यों करते हैं? परमेश्वर कहते हैं, "वे जो बड़ी-बड़ी कलीसियाओं में बाइबिल पढ़ते हैं, वे हर दिन बाइबिल पढ़ते हैं, फिर भी उनमें से एक भी परमेश्वर के काम के उद्देश्य को नहीं समझता है। एक भी परमेश्वर को नहीं जान पाता है; और यही नहीं, उनमें से एक भी परमेश्वर के हृदय के अनुरूप नहीं है।" "मनुष्य के द्वारा परमेश्वर का विरोध करने का कारण, एक ओर मनुष्य के भ्रष्ट स्वभाव से, और दूसरी ओर, परमेश्वर के प्रति अज्ञानता और परमेश्वर के कार्य के सिद्धांतों की और मनुष्य के प्रति उनकी इच्छा की समझ की कमी से उत्पन्न होता है। इन दोनों पहलुओं का, परमेश्वर के प्रति मनुष्य के प्रतिरोध के इतिहास में विलय होता है" (वचन देह में प्रकट होता है)।
0コメント