Hindi Christian Video "सिंहासन से बहता है जीवन जल" क्लिप 5 - वह कौन है जो मनुष्य को अनन्त जीवन का मार्ग प्रदान करता है?
प्रभु यीशु ने कहा था, "परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा" (यूहन्ना 4:14)। (© BSI) प्रभु यीशु जीवन के जीवंत जल का स्त्रोत हैं, वे अनन्त जीवन का मार्ग हैं, लेकिन जैसी चमकती पूर्वी बिजली ने गवाही दी है, केवल अंत के दिनों के मसीह – सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही लोगों को अनन्त जीवन दे सकते हैं। तो क्या सर्वशक्तिमान परमेश्वर और प्रभु यीशु एक ही स्त्रोत से आते हैं? क्या उनके कार्य एक ही परमेश्वर द्वारा किए जाते हैं? क्यों केवल अंत के दिनों के मसीह ही हमें अनन्त जीवन का मार्ग प्रदान कर सकते हैं?
0コメント