Hindi Christian Movie "तड़प" क्लिप 4 - स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या धरती पर?

Hindi Christian Movie "तड़प" क्लिप 4 - स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या धरती पर?


    प्रभु के बहुत-से विश्वासियों का मानना है कि स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है। क्या यह बात सही है? प्रभु की प्रार्थना में कहा गया है: "हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। ‘तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो" (मत्ती 6:9-10)। (© BSI) प्रकाशित-वाक्य की पुस्तक में लिखा है, "जगत का राज्य हमारे प्रभु का और उसके मसीह का हो गया, और वह युगानुयुग राज्य करेगा" (प्रकाशितवाक्य 11:15)। (© BSI) "मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्‍वर के पास से उतरते देखा।… परमेश्‍वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है" (प्रकाशितवाक्य 21:2-3)। (© BSI) तो स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या धरती पर?


    यीशु मसीह का दूसरा आगमन खंड यीशु मसीह की वापसी के स्वागत में आपकी सहायता करते हैंI  

प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000