Hindi Gospel Video "परमेश्वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 2 - क्या परमेश्वर का नाम वाकई अपरिवर्तनीय है?
धार्मिक दुनिया के पादरी और एल्डर्स अक्सर प्रवचनों में विश्वासियों से कहते हैं कि प्रभु यीशु का नाम कभी नहीं बदल सकता और सिर्फ प्रभु यीशु के नाम पर भरोसा करके ही हम बचाये जा सकेंगे। क्या ऐसी सोच सत्य के अनुरूप है? यहोवा परमेश्वर ने कहा था, "मुझ से पहले कोई परमेश्वर न हुआ और न मेरे बाद कोई होगा। मैं ही यहोवा हूँ और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं" (यशायाह 43:10-11)। (© BSI) अनुग्रह के युग में, देहधारी परमेश्वर ने यीशु नाम अपनाया। परमेश्वर अपरिवर्तनीय हैं, तो फिर उनका नाम कैसे बदल सकता है? यही नहीं, प्रकाशितवाक्य में भविष्यवाणी की गयी है कि अंत के दिनों में परमेश्वर एक नया नाम अपनायेंगे, तो इस सबका क्या मतलब है? बहुत-से लोग इस बात को को लेकर उलझन में हैं, लेकिन यह लघु वीडियो आपके सामने सत्य का खुलासा करेगा।
यीशु मसीह के द्वितीय आगमन के बारे में बाइबल के अनेक पद हैं। नीचे, यीशु के द्वितीय आगमन के बारे में प्रतीक अनुसार छांटी गयी कुछ भविष्यवाणियाँ हैं जैसे कि, यीशु कब आयेंगे, यीशु किस प्रकार आएंगे, साथ की अपनी वापसी मसीह कौन सा कार्य करेंगे
अनुशंसित:
Hindi Christian Movie | परमेश्वर का नाम बदल गया है?! | The Savior Lord Jesus Has Come Back
0コメント