Hindi Christian Song 2018 | पवित्र आत्मा के नए काम का अनुसरण करो और परमेश्वर की स्वीकृति प्राप्त करो

ओ... ओ... ओ... ओ...

पवित्र आत्मा के काम पर चलने का मतलब

परमेश्वर की आज की इच्छा को समझना,

परमेश्वर की मांग के अनुसार कार्य करना,

आज के परमेश्वर के पीछे चलना,

उसकी वर्तमान अपेक्षाओं को मानना,

उसके नवीनतम कथनों में प्रवेश करना।

ऐसे लोग चलते हैं पवित्र आत्मा के काम पर।

वे हैं पवित्र आत्मा की धारा में, देख सकते हैं परमेश्वर को,

पा सकते हैं स्वीकृति परमेश्वर की।

जान सकते हैं वो परमेश्वर के स्वभाव को,

जान सकते हैं वो इंसान की धारणाओं, नाफ़र्मानी को,

जान सकते हैं वो इंसान की प्रकृति, उसके सार को।

और तो और, परमेश्वर की सेवा में, बदल जाएगा उनका स्वभाव।

ऐसे लोग ही हैं जो सिर्फ़ पा सकते हैं परमेश्वर को।

ऐसे लोग ही हैं जिन्हें

सिर्फ़ सही में मिल चुका है एकमात्र सच्चा रास्ता।

परमेश्वर के नवीनतम कार्य का ज्ञान होना नहीं है आसान।

लेकिन अगर लोग इरादतन परमेश्वर के कार्य को मानें,

इरादतन करें उसकी खोज,

तो परमेश्वर को देखने का मिलेगा उन्हें मौक़ा,

तो पवित्र आत्मा का नया मार्गदर्शन पाएंगे वो।

और तो और, परमेश्वर की सेवा में, बदल जाएगा उनका स्वभाव।

ऐसे लोग ही हैं जो सिर्फ़ पा सकते हैं परमेश्वर को।

ऐसे लोग ही हैं जिन्हें

सिर्फ़ सही में मिल चुका है एकमात्र सच्चा रास्ता।

जानबूझकर जो लोग करते हैं विरोध परमेश्वर के कार्य का,

मिलती नहीं उन्हें पवित्र आत्मा की प्रबुद्धता,

मिलता नहीं उन्हें परमेश्वर का मार्गदर्शन।

इसलिए लोग परमेश्वर के नवीनतम कार्य को प्राप्त कर पाते हैं या नहीं

इसलिए लोग परमेश्वर के नवीनतम कार्य को प्राप्त कर पाते हैं या नहीं

निर्भर है परमेश्वर के अनुग्रह पर,

निर्भर है उनके अपने अनुसरण पर,

निर्भर है उनके अपने इरादों पर।

निर्भर है उनके अपने इरादों पर।

ओ... ओ... ओ... ओ...


"आत्मिक जीवन : ईश्वर के करीब कैसे कैसे आए?

इससे हमें पवित्र आत्मा के काम को फिर से हासिल करने और परमेश्वर के करीब आने में मदद मिलेगी।"


अनुशंसित:

Hindi Christian Song | Learn How to Pray to God | "सच्ची प्रार्थना"


प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000