Hindi Christian Movie "सुसमाचार दूत" क्लिप – प्रभु की वापसी को पादरी और एल्डर्स किस ढंग से लेते हैं

Hindi Christian Movie "सुसमाचार दूत" क्लिप - प्रभु की वापसी को पादरी और एल्डर्स किस ढंग से लेते हैं

    प्रभु यीशु अंत के दिनों में लौट आया है। वह बहुत से सत्य बोल रहा है और न्याय का कार्य कर रहा है। यह बात बिल्कुल तर्क-संगत होनी चाहिये कि चूँकि पादरी और एल्डर्स प्रभु की सेवा करते हैं, बाइबल का अच्छा ज्ञान रखते हैं और दूसरों को भी समझाते हैं, इसलिये उन्हें इस योग्य होना चाहिये कि प्रभु के आगमन को पहचान सकें और उनके स्वागत के लिये विश्वासियों की अगुवाई कर सकें। लेकिन वास्तव में ये पादरी और एल्डर्स प्रभु की वापसी को किस ढंग से लेते हैं?

स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए

    यीशु मसीह का दूसरा आगमन खंड यीशु मसीह की वापसी के स्वागत में आपकी सहायता करते हैंI  

प्रभु यीशु का स्वागत करें

प्रभु यीशु ने कहा, “आधी रात को धूम मची : ‘देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।’ (मत्ती 25:6) प्रकाशितवाक्य की भविष्यवाणी, “देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर

0コメント

  • 1000 / 1000