“क्योंकि वह समय आ पहुँचा है कि पहले परमेश्वर के लोगों का न्याय किया जाए” (1 पतरस 4: 17)।
“पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है” (यूहन्ना 5: 22)।
“वरन् उसे न्याय करने का भी अधिकार दिया है, इसलिये कि वह मनुष्य का पुत्र है” (यूहन्ना 5: 27)।
“क्योंकि हम उसे जानते हैं, जिसने कहा, पलटा लेना मेरा काम है, मैं ही बदला दूँगा। और फिर यह, कि प्रभु अपने लोगों का न्याय करेगा” (इब्रानियों 10: 30)।
“… क्योंकि वह आनेवाला है। वह पृथ्वी का न्याय करने को आनेवाला है, वह धर्म से जगत का, और सच्चाई से देश देश के लोगों का न्याय करेगा” (भजन संहिता 96: 13)।
“जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहरानेवाला तो एक है: अर्थात् जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा” (यूहन्ना 12: 48)।
स्रोत:यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए
अधिक:यीशु मसीह का दूसरा आगमन खंड यीशु मसीह की वापसी के स्वागत में आपकी सहायता करते हैंI
0コメント